Posted inGeneral News

डिप्टी कमंडेड अजीत सिंह तंवर के निधन पर शोक जताया

परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने शोक संदेश पत्र भेजा

झुन्झुनू, जिले के चिड़ावा तहसील के गांव गिड़ानिया के बीएसएफ के डिप्टी कमंडेड अजीत सिंह तंवर के ड्यूटी दौरान हार्ट अटैक से हुए निधन पर परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने शोक व्यक्त किया और परिवार जनों को सांत्वना व्यक्त की। परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने शोक संदेश पत्र के माध्यम से संदेश भेजा। उनका पत्र सरजीत ओला कांग्रेस नेता, अमित ओला पंचायत समिति सदस्य चिड़ावा ने गिड़ानीय गांव में जाकर उनके पुत्र अजय सिंह तंवर को सोपा। इस अवसर पर कुडाराम ओला,सुमेर P.T.I, सरपंच नविना जंगशेर फौजी, संगीत गोठवाल ठेकेदार, सरजीत बुगालिया,मनोज थाकन,मान सिंह राजपूत उपस्थित रहे। फिर गिडानिया में जब्बार अली युवा नेता की माता के निधन पर उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी।