Posted inGeneral News

कांग्रेस के कुनबे में कलह से इंकार नहीं !

पार्टी में जाजम से धरातल पर नहीं आई एकता

कल खेतड़ी में लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा, मंडावा से कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी, जिला अध्यक्ष एवं खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार के साथ शिरकत की। वहीं सम्मेलन में विधायक बृजेंद्र ओला, फतेहपुर विधायक हाकम अली और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे भगवानाराम सैनी की अनुपस्थिति लोगों में चर्चा का विषय रही। जिसके कारण कांग्रेस के कुनबे में कलह से इंकार नहीं किया जा सकता। जयपुर में एक जाजम लगाकर पार्टी ने कांग्रेस की कलह को शांत करने का पूरा प्रयास किया था लेकिन खेतड़ी के इस कार्यक्रम को देख कर लगता है कि कांग्रेस की एकता जाजम से उतरकर धरातल पर नहीं आ पाई। वही कांग्रेस की जाजम पर साबित की गई एकता ईवीएम को कितना प्रभावित कर पायेगी यह भी देखने वाली बात होगी।