Posted inGeneral News

कॉंग्रेस की मुकेश रानी ने जीता चुनाव

नगरपालिका के वार्ड 14 में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] नगरपालिका के वार्ड 14 के रविवार को हुए चुनावों के परिणाम आज मंगलवार को आये जिसमे कांग्रेस की मुकेश रानी ने विजय प्राप्त की है। तहसील कार्यालय परिसर में रिटर्निंग अधिकारी अभिलाषा सिंह ने दोनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीन को खोलकर उनके मतों की गणना करवाई। कूल गिरे 487 मतों में से कांग्रेस की मुकेश रानी को 279 ,भाजपा की अंतरा देवी को 203 व 5 वोट नोटा पर मिले। इस प्रकार कांग्रेस की मुकेश रानी को 76 मतों से विजेता घोषित किया। रिटर्निंग अधिकारी अभिलाषा सिंह ने मुकेश रानी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।