Posted inGeneral News

कोरोना 19 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

माला पहनाकर किया उत्साहवर्धन

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] मऊ ग्राम पंचायत के समाजसेवी महावीर सिंह, सुशील अग्रवाल और महेश सैन के नेतृत्व में ग्राम में कोरोना 19 में जो उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को डाकघर कर्मचारी, एसबीआई बैंक, ग्राम पंचायत के कर्मचारी, मऊ इण्डेन गैस एजेन्सी के ऑनर, आयुर्वेदिक व सी.हच.सी हॉस्पिटल, होम्योपैथीक हॉस्पिटल, जल विभाग के सहायक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और न्यूज पत्रकार बंन्धु वितरक का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया और प्रत्येक पत्रकार बन्धु जो भी कोविड 19 की प्रत्येक खबर अपनी जान जोखिम में डालकर आम जन तक पहुंचा रहे हैं उनका भी उत्साहवर्धन किया।