Posted inGeneral News

कोरोना फाइटर्स का किया सम्मान

केसरिया हिन्दू वाहिनी ने

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) निकटवर्ती गांव जोरावर नगर में केसरिया हिन्दू वाहिनी ने अटल सेवा केंद्र पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। सीकर जिलाध्यक्ष अमर चंद शर्मा ने बताया कि वाहिनी ने कोरोना महामारी में सेवा दे रहे डॉक्टर,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मी ,पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान करने का फैसला किया है। जिसके तहत अटल सेवा केन्द्र जोरावर नगर पर ओम प्रकाश स्वामी ग्राम विकास अधिकारी, महावीर सिंह उपसरपंच कंचनपुर, दिलीप शास्त्री पत्रकार, मुकेश सैन तथा मनोज सैन को केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रभारी ललित सैन, संयोजक सुरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने माला व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पीएचसी जोरावर नगर के डॉ गीगाराम वर्मा सहित पीएचसी स्टाफ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया।