Posted inGeneral News

कोरोना को लेकर ज़िलाध्यक्ष, सांसद व विधायक ने किया मण्डलों का दौरा

कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश

झुंझुंनूं, आज शनिवार को झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया व सूरजगढ विधायक सुभाष पूंनिया ने खेतड़ी शहर में नगरपालिका अध्यक्ष एवं घी वाला सेवा संस्थान के सहयोग से खेतड़ी में सेवा दे रहे पुलिसकर्मी, डाक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, कोरोना योद्धाओं का सम्मान शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया। इस दौरान खेतड़ी चैयरमैन उमराव सिंह कुमावत, मण्डल अध्यक्ष बिजेंद्र सैनी, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री पारस वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजुद थे। सांसद, विधायक व जिलाध्यक्ष ने खेतड़ी के मंडलों का दौरा करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने व विजय हासिल करने के संबंध में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। किस प्रकार से कार्यकर्ताओं द्वारा इस संकट की घड़ी में लोगों की सेवा करनी है इस संबंध में जानकारी दी और हारेगा कोरोना जीतेगा भारत की तर्ज़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा लोक डाउन का पालन करते हुए की जा रही सेवाओं के लिए हौसला अफजाई की।