Posted inGeneral News

कोरोना महामारी में गौशाला में दिया सहयोग

कामधेनु गौशाला डाँसरोली में

सुरेरा,[अर्जुन राम मुंडोतिया] सुरेरा निकटवर्ती केशव का बास (डाँसरोली) निवासी गिरधारी लाल, गंगाराम परसवाल पुत्र जोधाराम परसवाल ने दानदाता द्वारा गायो के लिये सहयोग दिया व मानवता परिचय दिया। कोरोना नामक वैश्विक संकट के दौर में जहाँ खाद्यान्न की समस्या है वहीं पशुओं के लिए चारे की समस्या भी भयावह रूप में सामने आ रही है, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इन्होंने कामधेनु गौशाला डाँसरोली में गायो के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये (101 क्विंण्टल जौ तथा 2 लाख रुपये का चारा) का सहयोग प्रदान किया। गौशाला के व्यवस्थापक भुराराम बिजारणियांँ ने बताया कि इनके द्वारा गौशाला में प्रतिवर्ष सहयोग मिलता रहा है ओर आगे मिलता रहेगा जो इस क्षेत्र में बहुत प्रशंसनीय कार्य हैं। .