Posted inGeneral News

कोरोना रोकथाम हेतु जीवनरक्षक क्वाथ पिलाया

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] आयुर्वेद विभाग श्रीमाधोपुर द्वारा जीवनरक्षक क्वाथ 45 लोगो को पिलाया गया। जिनमें मुख्य डाकघर, रेलवे डाकघर, सीएचसी मऊ में सभी कार्मिक शामिल हैं। डा चद्र प्रकाश व्यास के नेतृत्व में कोरोना रोकथाम हेतु इसके लाभ को समझाकर क्वाथ पिलाया गया। इस अवसर पर सभी से मास्क लगाने, हाथ साबुन से धोने और सोशल दूरी रखने की अपील भी की गई।