Posted inGeneral News

कोरोना रोकथाम जागरुकता शपथ दिलवाई

राजकीय आयुर्वेद औषधालय गुसाईसर में

चूरू, राजकीय आयुर्वेद औषधालय, गुसाईसर में मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु जागरुकता शपथ दिलवाई गई। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून से जिले में आयोजित जागरुकता अभियान के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियों के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना के प्रति जागरुकता बढाने के लिए पैम्पलेट वितरण कर जागरुकता के संदेश दिये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ कंपाउडर जोखीराम कस्वां, सेवानिवृत कैप्टन नारायण प्रसाद नैण, शिक्षक रामनिवास, बजरंग कत्थक उपस्थित थे।