Posted inGeneral News

कोरोना से जंग में जुटे एनसीसी कैडेट्स

बैंक परिसर एवं एटीएम केन्द्रों पर तैनात होकर दे रहे हैं सेवाएं

चूरू, जिले में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिला कलक्टर संदेश नायक की प्रेरणा से राजकीय लोहिया कॉलेज चूरू की 2 राज बटालियान एनसीसी कैडेट्स शहर में बैंक परिसर एवं एटीएम केन्द्रों पर तैनात होकर सेवाएं दे रहे हैं। डीजी (एनसीसी) एवं कमान अधिकारी कर्नल गणेश भट्ट के निर्देशानुसार लोहिया कॉलेज चूरू के एनसीसी कैडेट्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है। ले. हेमंत मंगल व यू.के.राव द्वारा सुरक्षा मानकों संबंधी जानकारी प्रदान की गई। सभी कैडेट्स को यूनिट की तरफ से आवश्यक मास्क व सेनेटाईजर वितरण हेतु उपलब्ध करवाये गये है। उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग ने बताया कि सभी कैडेट्स को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर तैनात किया गया है।