Posted inGeneral News

कोरोना त्रासदी के लिए भाजपा ने नियुक्त किए संयोजक

कोरोना त्रासदी मे राहत पहुंचाने के उद्देश्य से

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न हुए संकट में सहायतार्थ भाजपा शहर मंडल रतनगढ़ ने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए संयोजक नियुक्त किए हैं। ये संयोजक अपनी-अपनी टीम बनाकर कार्य करेंगे। जिनमें प्रमुख है आरोग्य सेतु एप संयोजक प्रदीप आत्रेय, मास्क वितरण कार्यक्रम संयोजक रामकिशन माटोलिया, आभार पत्रक वितरण कार्यक्रम संयोजक भरत सैनी, पीएम केयर संयोजक पार्षद मदन लाल सैनी, खाद्यान्न वितरण संयोजक कमल सिंह बैद, आपदा हेतु युवा मोर्चा संयोजक हरिओम स्वामी, उपवास कार्यक्रम संयोजक मनोज हारीत। नगर अध्यक्ष अरविंद इन्दोरिया ने बताया कि कोरोना त्रासदी मे राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इन सभी संयोजको को नियुक्त किया है, जो अपनी अपनी टीम बनाकर जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाएंगे। मोहन बबेरवाल, किशन सैनी, चतुर्भुज सैनी यह सब कार्य में लगे हुए हैं।