Posted inGeneral News

कोरोना वायरस की सूचना के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

संक्रमित/संदिग्ध व्यक्तियों से सामंजस्य स्थापित करने के लिए

झुंझुनू, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित/संदिग्ध व्यक्तियों से सामंजस्य स्थापित करने तथा कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से जिले में आने वाले व्यक्तियों की दैनिक सूचना संकलित कर एचआर मैनेजमेंट टीम को उपलब्ध करवाने के लिए आगामी आदेशों तक कलेक्टे्रट के कमरा नम्बर 101 में 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01592-232237 पर सम्पर्क किया जा सकता है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ए.सी.पी. घनश्याम गोयल को नियुक्त किया गया है, जिनके सम्पर्क नम्बर 9116001536 है।