Posted inGeneral News

कोरोना वायरस को लेकर सीएचसी की टीम ने की जांच

सिंघाना में

सिंघाना, झुंझुनू जिले में इटली से आए 3 जने कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में सर्वाधिक एनआरआई संख्या वाले सिंघाना कस्बे में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया। जिसके तहत सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरआरटी टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव कर रही है। टीम में मेल नर्स प्रदीप कुमार, एएनएम इंद्रावती, सुशीला, निर्मला है। टीम ने आज शुक्रवार को सिंघाना कस्बे के वार्ड नंबर 9 में विदेश में रहने वाले लोगों के परिजनों व पड़ोसीकी जांच की गई। टीम प्रभारी डॉ रामकला यादव ने बताया कि पिछले माह में सिंघाना के अंतर्गत आने वाले वार्डों में 35 जने विदेश से यात्रा कर सिंघाना में आए है। अधिकांश लोग इटली से आने पर आरआरटी टीम ने परिजनों व वार्ड वासियों में 103 जनों की जांच की गई। जिसमें 19 जनों को खांसी होने पर सिंघाना सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए।