कोरोना वायरस से लडने के लिए शेखावाटी का वीर मोर्चे पर

अपने परिवार से वीडियो कॉल पर ही करते हैं बात

दांतारामगढ़,[अर्जुन राम मुंडोतिया] दातारामगढ़ कस्बे के करणीपुरा गांव के निवासी साधारण परिवार के डॉ जितेंद्र कुमार आलोरिया कोरोना वायरस महामारी के चलते गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ जितेंद्र कुमार आलोरिया से पूछने पर उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते वह आज 13 दिन से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समय पर पानी भी नहीं पी पा रहे हैं उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी की तबीयत खराब है उन्हें दो बार बराला हॉस्पिटल दिखाने के लिए ले जाया गया है अब थोड़ा तबीयत में सुधार है वह दूर से ही वहां बैठे ही अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अंतिम समय घर पर दीपावली को आये थे, उन्हे कोटा रहते अभी तक तीन साल होने को आया जिसमे उनकी P.G थर्ड इयर है। अंत में उन्होंने बताया कि कोरोना हारेगा ओर हम जीतेंगे