Posted inGeneral News

कोरोना वारियर्स के सम्मान के तौर पर 500 मास्क व सैनेटाईजर किए भेंट

टीम मिशन मानवता दांतारामगढ़ के सदस्यों ने

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] टीम के सदस्य भवानी भामू ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में जहां सारी दुनिया त्रस्त है वही कोरोना योद्धा इस जंग में आगे आकर अग्रिम पंक्ति में लड़ रहे है। मानव समाज की रक्षा के लिए हमारे होनहार शिक्षा कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों का इस जंग में बहुत बड़ा योगदान है। अपनी जान को जोखिम में डालकर भी दिन रात कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने में हमारे कोरोना वारियर्स जूझ रहे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में टीम मिशन मानवता दांतारामगढ़ के सदस्यों ने कोरोना वायरियर्स शिक्षाकर्मी देवीलालजी वर्मा(बीएलओ) व राजेन्द्र भामू दिल्ली पुलिस व विजय शर्मा (दिल्ली पुलिस) खाटूश्यामजी के सम्मान के तौर पर 500 मास्क व सैनेटाईजर भेंट कर सम्मान किया। मास्क व सेनेटाईजर को आस पास के गांवों में टीम के सदस्यों द्वारा बांटा गया। इस अवसर पर पूरी टीम मिशन मानवता दांतारामगढ़ रामगढ़ मौजूद रही साथ में रामदेव भामू, गजानन्द भामू, दिनेश ठेहट, लाला राम खीचड़, रामावतार भामू, पवन राड़, धर्मेन्द्र भामू, मुकेश रुलानिया, कृष्णा चंदेलिया, तुलसीराम, दीपक कुमावत, श्रवण मीणा अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।