Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कोरोना यौद्धा के रूप में अपनी डयूटी निभा रही अनिता

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन नाहरवाड़ी मे

मंडावरा,[झाबरमल शर्मा] मंडावरा ग्राम के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन नाहरवाड़ी मे पिछले दो माह से कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी दे रही है। अनिता पिछले 5 साल से मंडावरा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन नाहरवाड़ी में एएनएन है। अनिता बामला की ढाणी बामलास की रहने वाली है। संवाददाता को अनिता ने बताया कि लोगों को लॉक डाउन की सख्ती से पालना करनी चाहिए तथा मास्क और समय समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए व अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहिए। अनिता ने बताया कि घर परिवार के साथ-साथ देश सेवा करने का भी हमारा प्रमुख कर्तव्य बनता है। धन्यवाद है कोरोना योद्धाओं को जिनकी बदौलत आज हम और आप सुरक्षित हैं।