Posted inGeneral News

कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी पर तैनात है संगीता मीणा

थोई ग्राम में पुलिस थाने की एसएचओ संगीता मीणा

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] सीकर जिले के थोई ग्राम में पुलिस थाने की एसएचओ संगीता मीणा पिछले दो माह से कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी पर तैनात है। संवाददाता ने थोई थाना एसएचओ संगीता मीणा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि लोगों को लॉक डाउन की सख्ती से पालना करनी चाहिए। अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहिए। यह संदेश थोई थाना इंचार्ज संगीता मीणा लोगों को दे रही हैं। अपने परिवार व बच्चों से दूर रहकर देश सेवा करने का जज्बा थोई थाना अधिकारी संगीता मीणा में देखने को मिला। हमने जब एसएचओ मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि घर परिवार के साथ-साथ देश सेवा करने का भी हमारा प्रमुख कर्तव्य बनता है। लॉक डाउन 4.0 के दौरान संगीता मीणा स्वयं थोई की सड़कों पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है। धन्यवाद है कोरोना योद्धाओं को जिनकी बदौलत आज हम और आप सुरक्षित हैं। थोई थानाधिकारी संगीता मीणा मूलतः टीबा बसई की रहने वाली हैं।