Posted inGeneral News

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

राम रसोई के कार्यकर्ताओं ने

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] आज सोमवार को कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास लोक डाउन होने के बाद से चल रहे राम रसोई के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में करोना योद्धा सफाई कर्मचारी, पुलिस के अधिकारी तथा जवानों का पुष्प वर्षा कर शॉल ओढ़ाकर तथा मिठाई देकर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि राम रसोई द्वारा लगभग 90000 भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरण किए गए है । सम्मान समारोह के दौरान डीवाईएसपी ओम प्रकाश किलानिया, शहर कोतवाल उदय सिंह यादव, सदर थाना प्रभारी आलोक पूनिया, डॉ ताराचंद चोटिया, कैलाश हटवाल, अभिषेक जोशी, भवानी चोटिया, राकेश प्रजापत, बबलू सांखला, संदीप हुड्डा, योगेश पारीक सहित कई अन्य उपस्थित रहे।