Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

कोरोना योद्धाओ का सम्मान कर बढ़ाया हौसला

मुस्लिम समाज द्वारा

रानोली,[राजेश कुमावत] रानोली कस्बे में आज शनिवार को लॉक डाउन के दौरान विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपना दायित्व निभाने वाले कर्मठ कोरोना फाइटर्स का ग्राम पंचायत रानोली परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुस्लिम समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री के 51 किट दोनों मस्जिदों के इमाम हाफिज राशिद एवं हाफिज असगर अली की मौजूदगी में सरपंच ऊँकार मल सैनी को सौंपे गए तथा इमाम हाफिज राशिद एंव हाफिज असगर अली ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर आमजन से घरों में रहने तथा पुलिस प्रसाशन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर सीआई राजेश कुमार डूडी सहित सात पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉ कमलेश बेनीवाल, गोविंदराम कुमावत तथा विद्युत विभाग के दुर्गाराम गढ़वाल, जलदाय विभाग के भंवरलाल सैनी, पटवारी राजप्रकाश, महावीर, कनिष्ठ लिपिक रेखाराम सहित रानोली सेक्टर की तमाम आंगनबाड़ी कर्मचारियों एवं सफाईकर्मियों का पुष्पमाला एवं साफ़ा पहना कर सम्मान किया।