Posted inGeneral News

कोरोना योद्धाओं का व्यापार‍ियों ने क‍िया सम्मान

अग्रवाल समाज भवन परिसर में

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कोरोना महामारी के बीच अपनी अहम भूमिका निभाने वाले प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस और पत्रकारों को स्थानीय खुदरा व्यापार संघ के व्यापारियों ने आज रविवार दोपहर बाद अग्रवाल समाज भवन परिसर में सम्मानित किया। व्यापारियों ने एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, थानाप्रभारी कैलाशचंद्र मीणा, चिकित्सा प्रभारी राजेश मंगावा, प्रर्वतन निरीक्षक सुनिता शर्मा, एसआई गिरधारीलाल डीगवाल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पुरी, पुलिस जवान एवं पत्रकारों को शॉल, साफा व गिफ्ट देते हुए सभी के कार्यों को सराहा। इस अवसर पर खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष शंकरलाल गोपालका ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जैसे संक्रमण के खतरे के बावजूद भी प्रशासन, पुलिस, डॉक्टर व पत्रकारों ने जिस तरह जान को जोखिम में डालकर कर दिन रात अपनी सेवा जनता की सुरक्षा के लिए दे रहें हैं ये वास्तव में सराहनीय है।