Posted inGeneral News

कोरोना योद्धाओ के लिए सेवा

स्वर्गीय पंडित साँवलराम महावीर प्रसाद मिश्र स्मृति मंडप के सौजन्य से

सरदारशहर,[सुरेश लाटा] सीआई जहां सभी संगठ़न जरुरमंदो लोगो की सेवा कर रहे है वही शहर के प्रमुख शिक्षाविद् स्वर्गीय पंडित साँवलराम महावीर प्रसाद मिश्र स्मृति मंडप के सौजन्य से श्री राम माध्यमिक विद्यालय परिवार द्वारा स्थानीय मंडप के अध्यक्ष मारुति कुमार मिश्रा द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुवे आज तहसील स्तर पर लगे 350 पुलिसकर्मियों व होमगार्डो़ के लिए करीबन 2 क्वि. फल सी.आई. महेन्द्र दत्त शर्मा को सुपुर्द करवाये। राष्ट्रहीत सर्वोपरी मानकर सुनील मिश्रा ने शहर के सभी युवा कार्यकर्ताओं से अपील की आप सब भी इन योद्धाओ के लिए कुछ़ ना कुछ सहयोग करे।