Posted inGeneral News

कोरोना योद्धाओं को एन 95 मास्क व सेनेटाइजर भेंट किये

टीम प्रवीण बगड़िया द्वारा

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] टीम प्रवीण बगड़िया द्वारा ग्राम पंचायत दांता के कर्मचारी कोरोना योद्धाओं को एन 95 मास्क व सेनेटाईजर भेंट किये व बेजुबान बंदरो व गायों को फल सब्जी खिलाए गये। ग्रुप गवर्नमेंट ऑफ़ तेजा के संचालक प्रवीण बगड़िया ने बताया की ग्राम पंचायत दांता के कर्मचारियों को एन 95 मास्क व सेनेटाईजर भेंट किये और इस महामारी मे अगर कोई सबसे ज्यादा भुखा रहा है तो वो है बेजुबान जानवर। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए टीम ने बेजुबानो को फल-सब्जी खिलाए। इस मौके पर अशोक बुड़ी, विकास मुवाल, जितेन्द्र टेलर, राहुल राड़, अंकित ढाका सहित अनेक साथी मौजूद रहे।