Posted inGeneral News

कोविड-19 – पीएम राहत कोष में सहयोग

विश्वकर्मा मन्दिर प्रबंध समिति चूरू द्वारा

चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु जिले में लॉक डाउन के तहत जरूरतमंद परिवारों की सहायतार्थ आज शनिवार को विश्वकर्मा मन्दिर प्रबंध समिति चूरू ने जिला कलक्टर संदेश नायक को पीएम केयर्स फंड के लिए एक लाख 21 हजार रूपये का चैक भेंट किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष किशनलाल काकटिया, कोषाध्यक्ष झूमरमल राजोतिया, मंत्री विश्वनाथ सिलक, बसंत शर्मा, लीलाधर राजोतिया, शंकरलाल खण्डेलवाल, ओमप्रकाश राजोतिया उपस्थित थे।