Posted inGeneral News

अपराधों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता बताया नवागत एसपी ने

एसपी आनन्द बोले- पैदल गश्त व मोबाइल टीम को बढ़ाया जाएगा, शराब तस्करों पर होगी कार्रवाई

चूरू,[सुभाष प्रजापत ]आईपीएस डी. आनन्द ने सोमवार दोपहर चूरू एसपी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। एसपी आनन्द ने बताया कि रंगदारी जैसे संगठित अपराधों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। महिला, बच्चों व पिछड़े वर्ग पर होने वाले अपराधों पर रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि इंटरेस्टेड जिलों में जो ट्रांजैक्ट क्रिमिनल होते हैं। उन पर अंकुश लगाने के लिए पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से बात की जाएगी। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसपी ने कहा कि सर्दी के मौसम में होन वाले चोरी जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए पैदल गश्त व मोबाइल टीम को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस से मिलकर यहां की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। जिले में शराब तस्करों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।