Posted inGeneral News

क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

गुजरवास के तीजावाला जोहड़ में

सिंघाना, गुर्जरवास के तीजावाला जोहड़ में शनिवार को 18 वर्षीय जय महाकाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि युवा नेता प्रवीण मनोहरपुरिया थे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व बॉल खेलकर किया। संचालक मधुसूदन व रवि गुर्जरवास ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन मैच तातीजा की बाबा भैया व सिंघाना क्लब टीम के बीच खेला गया। जिसमें 16 रन से बाबा भैया टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 23 जनवरी को खेला जायेगा। इस मौके पर अभयसिंह, सुरेन्द्र, धोलू सिगड़, रोहित व राहुल समेत अनेक लोग उपस्थित थ