Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

डकैती के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को किया न्यायालय में पेश

आईसीआईसीआई बैंक सिधमुख में

सादुलपुर, आईसीआईसीआई बैंक सिधमुख में शुक्रवार दिन में हुई पिस्तौल की नोक पर डकैती के मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को बापर्दा न्यायालय में पेश किया गया। थाना अधिकारी धर्मसिंह के अनुसार सिधमुख में हुई बैंक डकेती के मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपी बबलु उर्फ परमजीत निवासी लुहारी राधो थाना नारनूद हरियाणा, भूपेन्द्र उर्फ मलिक निवासी सूर्य नगर हिसार हरियाणा, आजाद निवासी भेरी अकबरपुर थाना उकलाना हरियाणा, ऋषि उर्फ धर्मेन्द्र निवासी मसूदपुर थाना सदर हांसी हरियाणा, सन्दीप उर्फ रावण निवासी समेण थाना टोहाना हरियाणा, गजेन्द्र उर्फ काला निवासी बालक थाना बरवाला हरियाणा को शनिवार को न्यायालय में बापर्दा पेश किया। सभी आरोपियों को कार्रवाई शिनाख्त के लिए जेल भिजवाया गया।