Posted inGeneral News

डाकघर खोलने की मांग को लेकर जनरल एन आर मीणा से मिला शिष्टमंडल

चंवरा चौफुल्या में

गुढ़ा गौड़जी, [संदीप चौधरी] उदयपुरवाटी के नजदीक चंवरा चौफुल्या में डाकघर खोलने की मांग को लेकर आज बुधवार को समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रधान कार्यालय जयपुर पहुंचा। जहां राजस्थान प्रबंधक मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एन आर मीणा से मुलाकात कर क्षेत्र के पौख डाकघर कार्यालय में पर्याप्त स्टाफ लगाने व गत दो माह पूर्व डाकघर विभाग के पोस्टमैन लिपिक भर्ती की परीक्षा का जल्दी परिणाम घोषित करने की मांग ज्ञापन सौपकर की। इस अवसर पर शिष्टमंडल में बृजेश मंडावरा, भगवान सिंह शेखावत, विकास कनवा, रामनिवास चौधरी, विनोद मीणा, मुकेश शर्मा, डॉ किशोरी लाल मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।