Posted inGeneral News

दांता में लाडो की बिंदोरी निकाली

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) दांता कस्बे  के सांवाली कोठी वार्ड नं.  12 में  लाडो मैंना सैनी की शादी के अवसर पर  घोड़ी पर बैठा कर  बिंदोरी निकाली और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। लाडो के पिता कैलाश चंद सैनी ने बताया की लड़कियां लड़कों से कहीं भी कम नहीं है। हमें बड़ी खुशी है की आज  हमारे समाज की लड़की को घोड़ी पर बैठकर बिंदोरी निकाली जा रही है। इस अवसर ओमप्रकाश, अशोक कुमार, महेश कुमार, नवरत्न सैनी ,बजरंग लाल, रामू राम , श्रवण कुमार, जगदीश प्रसाद, महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार,सहित रिश्तेदार व ग्रामीण उपस्थित थे।