दांता में लाडो की बिंदोरी निकाली

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) दांता कस्बे  के वार्ड नं. चार में सैनी समाज की लाडो टीना सैनी की शादी के अवसर पर  घोड़ी पर बैठा कर  बिंदोरी निकाली और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। लाडो के भाई सुरेश सैनी ने बताया की लड़कियां लड़कों से कहीं भी कम नहीं है। और हमें बड़ी खुशी है की आज  हमारे समाज की लड़की को घोड़ी पर बैठकर बिंदोरी निकाली जा रही है। इस अवसर पर सैनी समाज के अध्यक्ष कैलाश खडोलिया, सुरेश सैनी , दिनेश कुमार, लक्ष्मीनारायण सैनी , महिपाल सैनी ,मुकेश सैनी  सहित रिश्तेदार व ग्रामीण उपस्थित रहे ।