Posted inGeneral News

दांतारामगढ़ का रौनक सांखला राजस्थान प्रतिभावान खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होगा

बॉक्सिंग नेशनल चैंपियन 

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) बॉक्सिंग नेशनल चैंपियन रौनक सांखला 29 अगस्त 2020 को खेल दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रतिभावान खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होगा। दांतारामगढ़ के गिरधारीलाल सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र रौनक सांखला जयपुर में आयोजित होने वाले खेल दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रतिभावान खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होगा। गतवर्ष जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में रौनक सांखला ने फाइनल मैच में पश्चिम बंगाल के इलियास सिद्दीकी को 18- 0 के विशाल अंतर से हराकर राष्ट्रीय कराटे गेम 2019 में रौनक ने 51प्लस किलोग्राम एवं 11 प्लस उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल चैंपियन बना था।