Posted inGeneral News

दांतारामगढ़ में खुला एडीजे न्यायालय

परिवादियों को सीकर नहीं जाना पड़ेगा

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय पर एडीजे न्यायालय की स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। इसी के साथ श्रीमाधोपुर के अपर जिला न्यायाधीश मनोज कुमार सोनी को दांतारामगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैं। नई नियुक्ति तक मनोज कुमार सोनी दांतारामगढ़ के अपर न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे। दांतारामगढ़ में एडीजे कोर्ट शुरू होने पर अधिवक्ताओं के साथ ही आमजन ने भी खुशी जाहिर की हैं। दांतारामगढ़ में एडीजे न्यायालय शुरू होने पर अब परिवादियों को सीकर नहीं जाना पड़ेगा।