Posted inGeneral News

दांता के वासुदेव सिंह अब बॉलीवुड फिल्म में करेंगे खलनायक की भूमिका

फिल्म आक्सीजन में

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) हिंदी व राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुके दांता के फिल्म अभिनेता वासुदेव सिंह अब बॉलीवुड फिल्म आक्सीजन में खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में इनके अलावा बादल, प्रमोद मोउथो ,सुरेंद्र पाल,जयवंत पाटेकर, आरती भावसार, संगीता सिंह, अंजली पारीक,राणाजग बहादुर आदि नजर आयेगे। पूर्व घोषित लघू फिल्म लॉकडाउन व मजदूर का फिल्माकंन 6 सितंबर से दांता व सुरेरा के आसपास की लोकेशन पर फिल्माया जायेगा। अभिनेता वासुदेव सिंह ने बताया की फिल्म में नए कलाकारों को अवसर दिया गया है जिसमें जितेंद्र बाजिया, सोनाली यादव, अबीर अक्षत सिंह, व कन्हैयालाल आदि अभिनय करते नजर आयेंगे।