Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

दसवें दिन भी जारी रहा पुलिसकर्मियों को नींबू पानी पिलाने का कार्यक्रम

भीमसेना द्वारा

फ़तेहपुर, फ़तेहपुर कस्बे में कोविड़-19 की महामारी की रोकथाम व बचाव में 24 घण्टें शहरवासियों की रक्षार्थ के लिए समर्पित पुलिस के जवानों के लिए भीमसेना द्वारा रोज दोपहर में नींबू पानी पिलाने का कार्यक्रम दसवें दिन भी जारी है। भीमसेना के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुरेन्द्र महिचा ने बताया कि लगातार गर्मी बढ़ने की वजह से जवानों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए भीमसेना टीम नींबू पानी पिलाने का कार्य कर रही है । इस कार्य में भीमसेना टीम के बाबुलाल टेलर, महेन्द्र निरंकारी, बाबुलाल ठेकेदार उपस्थित रहते है ।