Posted inGeneral News

दांता कस्बे में जरूरतमंद परिवार को किये 50 पैकेट हर दिन वितरित

सोडियम हाईपोक्लोराइट का किया छिड़काव 

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह] ग्रुप गवर्नमेंट ऑफ तेजा द्वारा दांता, अमरपुरा, काबरिबास में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करके एव सम्पूर्ण ग्राम पंचायत दांता को सेनेटाइज करने का साहसिक निर्णय लिया। इस अवसर पर प्रवीण बगड़िया, मनोज गोल्डा, सुभाष कुमावत, विनोद बगड़िया, राकेश कुमावत, प्रेम, धर्मवीर मीणा, मिनाज खतरी, सोनू चौधरी, हर्षित बुरड़क, राहुल राड़ आदि युवा द्वारा किया गया। ग्रुप के संस्थापक प्रवीण बगड़िया ने बताया की  दांता कस्बे में जरूरतमंद परिवार को 50 पैकेट हर दिन वितरण किये जा रहे है।