Posted inGeneral News

दीपक कुमावत को किया सम्मानित

मोनू कुमावत के द्वारा

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] भ्र्ष्टाचार निरोधक व अत्याचार निवारण न्यास सिह वाहिनी दिल्ली की शाखा श्रीमाधोपूर तहसील अध्यक्ष मोनू कुमावत के द्वारा दीपक कुमावत यातायात निरीक्षण पद जयपुर को सम्मानित कर उनका होसला अफजाई किया। वह अपने परिवार से दूर रहकर लॉक डाउन मे फसें यात्रियों को उनके परिवार से मिलाने का कर्तव्य निभा रहें हैं इनके इन सरानीय कार्य के लिए सिंह वाहिनी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।