Posted inGeneral News

दिल्ली इंडिया गेट पर तिरंगा फहरा कर आये युवाओ का किया स्वागत

साहिल सोनी अल्ताफ खान का अजीतगढ उपतहसील मे

अजीतगढ(विमल इंदौरिया) दिल्ली इण्डिया गेट पर तिरंगा फहरा कर आये साहिल सोनी अल्ताफ खान का अजीतगढ उपतहसील मे स्वागत किया।उपतहसील से होते हुए मैन चोपड़ बस डिपो तक रैली निकाली गई, बस डिपो मे राष्ट्रगान गाकर सम्मापन किया। अल्पसंख्यक युवा नेता एजाज भाटी ने की अध्यक्षता मुख्य अतिथी एडवोकेट शंकर लाल यादव , डाक्टर मंगल यादव, दिवराला वार्ड पंच हंसराज सैनी, वार्ड पंच सुरेन्द्र सोमाणी, जाकीर हुसैन, गोविंद सोनी, मजीद खान, भीवाराम योगी , उपसरपंच मनोज शर्मा, मुकेश गोबिन्दगढ आदि लोग मौजूद रहे।