Posted inGeneral News

उप चुनाव के लिए 20 दिसंबर को होगी मतदान दलों की रवानगी

जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने बताया

चूरू, जिले में 21 दिसंबर को होने वाले पंचायत राज उप चुनाव मतदान के लिए 20 दिसंबर को मतदान दलों की रवानगी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने बताया कि राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 14, तारानगर के वार्ड 3 तथा सरदारशहर के वार्ड 2 के लिए उप चुनाव होना है। राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 14 के लिए राजगढ़ के राजकीय महाविद्यालय, तारानगर के वार्ड 3 के लिए तारानगर के मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तथा सरदारशहर के वार्ड 2 के लिए सरदारशहर के राजकीय एसबीडी महाविद्यालय (पीजी ब्लॉक) से मतदान दलों की रवानगी होगी तथा ईवीएम व अन्य निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान के बाद 21 दिसंबर को मतदान दलों से सामग्री संग्रहण का कार्य किया जाएगा। चुनाव कार्य के लिए इन भवनों को 20 से 23 दिसंबर तक के लिए अधिग्रहीत किया गया है।