Posted inGeneral News

देशभर में खुशी की लहर

धारा 370 हटाने पर पटाखे व मिठाई से किया खुशी का इजहार

बुहाना(सुरेंद्र डैला) जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। देशवासी एक-दूसरे को बधाई देते नजर आएं। बुहाना में युवा व वकीलों ने पटाखे फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजाहर किया गया। इस दौरान करणीसेना जिलाउपाध्यक्ष गिरवरसिंह तंवर ने कहा कि सरकार ने जम्मू कशमीर से धारा 370 हटाने को लेकर जोरदार कदम उठाएं है। जिसे लेकर देश भर में खुशिया मनाई जा रही है। इधर वकीलों ने भी खुशी मनाई। बार अध्यक्ष गुलशन डांगी, राजेश यादव, कमलेश सिहाग, संजय जांगीड़, सुरेंद्र राठौड़, सुनिल सिहोडिया, रवी मोटायण, लक्की, गज्जू प्रजापति, गोविंद सिंह, मुस्ताम खान, कुंदन सिंह, कपिल शर्मा, रविंद्र सिंह, बिटटू सिहोडिया, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहीर की।