Posted inGeneral News

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया नवलगढ क्षेत्र का दौरा

कर्मचारियों व पुलिस मित्रो से सुविधाओ के बारे में की पूछताछ

झुंझुनू, राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव आज नवलगढ आये। उन्होंने नवलगढ में आकर शेखावटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उसके बाद नवलगढ के वार्ड 30 का निरक्षण किया और इस दौरान डयूटी में लगे पुलिस सिपाही राजेश से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद चुना चौक में पुलिस मित्र प्रकाश गुर्जर से बातचीत की तथा इस अवसर पर ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों का हौसला अफजाई की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिले की पुलिस टीम अच्छा काम कर रही है।लोग सहयोग कर रहे है लेकिन जहा पर पुलिस को सख्ती करने की जरुरत पड़ेगी वहा पर सख्ती भी की जाएगी। इस दौरान आई जी जयपुर रेंज एस सेंगथिर, एसपी जगदीश शर्मा, डिप्टी रामचंद्र मुंड, सीआई महावीर सिंह राठौड़ आदि भी मौजूद थे।