Posted inGeneral News

धमाके के साथ फट पड़ा गैस सिलेंडर, मिठाई दुकान में लगी आग

नवलगढ़ पुलिया के पास मिठाई की दुकान मे

फतेहपुर [बाबूलाल सैनी ] शहर के नवलगढ पुलिया के पास आज मिठाई की दुकान का सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट पड़ा। जिसके चलते दूकान में आग लग गई। घटना एक मिठाई की दूकान की है जो कि आज सुबह घटित हुई। दुकान बस स्टैंड से महज 100 मीटर दूर पर है, धमाके की वजह से काफी देर तक सड़क पर धुआं फैला रहा और लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। नवलगढ़ रोड़ पर पर संचालित यह दूकान बाबूलाल सैनी हलवाई की बताई जा रही है। धमाके की वजह से एक व्यक्ति को चोट भी आई है। वही जोर से हुए धमाके की वजह से लोग डर कर घटना स्थल से भाग छूटे।