Posted inGeneral News

ढ़ाणा बाग में थ्री फेस बोरवेल का शुभारंभ

पेयजल की किल्लत से मिलेगा छुटकारा

सिंघाना [के के गाँधी ] ढ़ाणा ग्राम पंचायत के बाग की ढ़ाणी में मंगलवार को सरपंच सविता देवी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरपंच का नागरिक अभिनन्दन किया। उन्होनें बताया कि जलदाय विभाग द्वारा स्वीकृत बोरवेल के बनने से ढ़ाणी के लोगों को पेयजल की किल्लत से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर समाजसेवी विकास सैनी, सागरमल सैनी, ताराचंद, बहादुर सैनी, दीनदयाल, घीसाराम, अशोक, संजय, शारदा देवी, ममता, मंजू, रूक्मा देवी, सुमित्रा देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा प्रसाद का आयोजन किया गया।