Posted inGeneral News

धनतेरस पर बाजारों में रौनक

शहर मे वर्षो बाद दीपावली पर शानदार सजावट

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) शहरसहित जिले भर में आज शुक्रवार को धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनकदेखी जा रही है। शुभ मुहूर्त में लोग आभूषण दीपक तथा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन तथा वाहन सहित अन्य सामानों की खरीदारी कर रहे है। धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ हुआ। दीपावली तथा धनतेरस को लेकर शहर सहित गांवों के बाजारों में आकर्षक रोशनी करने के साथ ग्राहकों के लिए तोरणद्वार लगाये गए हैं। वहीं दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त में धन के देवता कुबेर की पूजा कर बहीखातों को बदला जा रहा। आज शुक्रवार को जिले भर मे रुप चतुर्दशी को लेकर महिलाएं व युवतियां रुप निखारने के लिए ब्यूटी पॉर्लर में बुकिंग करवा रही है।