Posted inGeneral News

धारा 144 और कई इलाकों को बंद के आदेश के बाद फतेहपुर के बाजार पूर्णतया बंद

बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) फतेहपुर में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए फतेहपुर प्रशासन ने शहर के आसाराम जी के मंदिर से लेकर सीकरया चौराया, मुख्य बाजार गोयनका गोदाम के सामने होते हुए, पुराने सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, बस स्टैंड ,आसाराम जी के मंदिर संकरी गली के इलाके को पूर्णतया बंद और धारा 144 के आदेश के बाद आज रविवार को यह इलाका पूरी तरीके से बंद रहा। तो वहीं इसके अलावा क्षत्रिय बस स्टैंड चूरू, बस स्टैंड मंडावा, बस स्टैंड पूरी तरीके से खुले रहे। इन पूरे इलाकों में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले को समझाइश भी की गई।