Posted inGeneral News

धार्मिक स्थलों को खोलने हेतु समिति गठन

समिति की बैठक 16 जून को

चूरू, वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत जनसुरक्षा की दृष्टि से धार्मिक स्थलों को खोलने हेतु जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार सुजानगढ, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ, चूरू, रतनगढ के विधायक, जिला पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समिति के सदस्य एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सदस्य सचिव हैं। आदेशानुसार प्रत्येक धर्म के गुरू, प्रमुख धार्मिक स्थलों के ट्रस्ट के अध्यक्ष अथवा मुख्य प्राधिकारी का जिला कलक्टर द्वारा मनोनयन किया गया है। श्री सालासर बालाजी मंदिर सालासर के अध्यक्ष, श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर सरदारशहर, श्री गुरूद्वारा साहेब साहवा, श्री गोगाजी मंदिर ददरेवा के अध्यक्ष एवं श्री शहर इमाम चूरू को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति द्वारा लॉकडाउन अवधि में जिले में स्थित धार्मिक स्थलों को कब से एवं किस प्रकार से खोला जाये, के संबंध में राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। इस संबंध में 16 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।