Posted inGeneral News

धन्यवाद यात्रा के दौरान मतदाताओं से रूबरू हुए विधायक

धन्यवाद यात्रा के दौरान जनता से रूबरू होते विधायक सुभाष पुनियां
धन्यवाद यात्रा के दौरान जनता से रूबरू होते विधायक सुभाष पुनियां

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] विधानसभा चुनावों में जीत के बाद विधायक सुभाष पुनियां मतदाताओं का आभार जताने उनके बीच पहुंचकर जनता का आभार जता रहे है। रविवार को विधायक पुनियां ने क्षेत्र के गुंती, पथाना, पचेरी, नावता, ढ़ाणी दौचाना, ढ़ाणी सिहोडिय़ा, डुमौली खुर्द, डुमौली कलां, मुरादपुर, भोदन, ईश्कपुरा व ढ़ाणा गांवों में जनता के बीच पहुंचकर उनका आभार जताया वहीं क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आप लेागों ने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है इसलिए आपके हकों के लिए हमेशा लड़ाई लडुगां। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, जिला पार्षद सोमवीर लांबा, पंस पवन मावंडिया, भरत बोहरा, बेरला सरपंच वीर सिंह खरडिय़ा, रतन सिंह तंवर, गिरवर सिंह, विनोद पुनियां, सुरेन्द्र भाटिया सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।