Posted inGeneral News

धोद विधानसभा क्षेत्र में बूथ सम्पर्क अभियान का आगाज

धोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मण्डलों में आज प्रदेशव्यापी बूथ सम्पर्क अभियान की शुरूआत स्थानीय विधायक गोरधन वर्मा द्वारा मण्डल अध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष फूलचन्द कुमावत, बनवारी ख्यालिया, श्रीपाल खीचड़, रणवीर टाटनवा, रतन मूण्डवाड़ा, लोकेश मीणा, संदीप सेवदा, मण्डल विस्तारक विष्णु कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं के साथ की गई। इस अवसर पर चन्दपुरा सहित अनेक बूथों पर कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कमल के निशान पर वोट देने की अपील की।