Posted inGeneral News

धोद विधायक वर्मा ने सांगलिया धूणी महंत से प्राप्त किया आशीर्वाद

विधायक व विधानसभा चुनाव में धोद से भाजपा प्रत्याशी गोरधन वर्मा ने पार्टी द्वारा टिकट देने के बाद सांगलिया धाम पहुंचे। विधायक वर्मा सोमवार को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सांगलिया धूणी पहुंचे जहां पर महंत ओमदासजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। महंत महाराज ने वर्मा को सफलता का आशीर्वाद दिया। वर्मा ने धूणी के सभी महाराज की समाधियों पर भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान ग्रामीणों ने भी वर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर वर्मा के साथ जिला उपाध्यक्ष भंवरप्रकाश शर्मा, गोविंद बिजारिणयां, जिला मंत्री प्रभुसिंह, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष फूलचंद कुमावत, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, रणवीर सिंह टाटणवां, बनवारी ख्यालिया, महिपाल सिंह, श्रीपाल खीचड़, बिजू भढ़ाढर, राजेश रोलन, मूलचंद रणवां, सरपंच नगावा जितेन्द्र सिंह जस्सुपुरा, हिमांशु सबलपुरा, महिपाल पलसाना सहित पार्टी के कार्यकर्ता साथ थे।