Posted inGeneral News

ढूकिया ने चुड़ैला में किये चश्मे वितरित

मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के जे.जे.टी. विश्वविद्यालय चुड़ैला में

बिसाऊ, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के जे.जे.टी. विश्वविद्यालय चुड़ैला में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूम्बर 2022 के तहत दूसरे दिन गांव चुडैला में जरूरतमंद लोगों को चश्मा वितरण किया गया। जिसमें काफी संख्या में बड़े उत्साह के साथ आँखें चैक करवा कर चश्मे लिए गये और भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि आँखों से कम दिखे तो चश्मा जरुर लगाए और अपना स्वास्थ्य की जाँच समय-समय पर करवाते रहे। इसी दिन चुडैला स्थिति जेजेटी विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाँच का निःशुल्क शिविर रखा गया, जिसमें महिलाएं व पुरुषों ने अपनी जाँच करवाई। इस अवसर पर जिलामंत्री एवं सह संयोजक महेन्द्र चन्दवा, विधानसभा प्रभारी बजरंग लाल पूनियां, युवा नेता अतुल खीचड़, मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़, शिवचन्द खीचड़, महेन्द्र तिलोटिया, हिमांशु जांगिड़ एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।