Posted inGeneral News

सरपंच प्रत्याशी के नाम पर विचार विमर्श

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार की शाम रघुनाथ स्कूल में रखी गई । बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि आगामी 3 अक्टूबर को सरपंच के लिए मतदान होगा इसके लिए सरपंच उम्मीदवार के नामों पर विचार विमर्श किया गया। पार्टी समर्थन से संभावित सरपंच प्रत्याशियों के नाम लिए गए और इसके लिए कमेटी का गठन किया गया। कमेटी भाजपा समर्थित पार्टी उम्मीदवार का नाम तय करेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप प्रधान बसंत कुमाव, नगर अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, राधेश्याम भाटी, ओम प्रकाश स्वामी, मीनाक्षी खेतान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।