बूस्टर डोज का जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने टीका लगवाकर किया शुभारंभ

राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में

झुंझुनू, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में बूस्टर डोज का शुभारंभ जिला कलेक्टर उमरदीन खान एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया की स्वास्थ्य कर्मियों तथा वरिष्ठ नागरिकों एवं फ्रंटलाइन वर्कर को सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण चालू किया गया है।बूस्टर डोज काफी प्रभावी है तथा अति गंभीर बीमारी होने से रोकने में सक्षम है। बूस्टर डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करावे। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर के कार्यों की सराहना की तथा अधिकाधिक टीकाकरण करवाने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने की अपील की। सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने स्वयं टीकाकरण करवाया तथा टीकाकरण करवाने हेतु अपील की। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में टीकाकरण की सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल के सभी कार्मिकों ने अधिकतम टीकाकरण करवाया है जो कि सराहनीय कदम है। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि झुंझुनू जिला टीकाकरण में सदैव शीर्ष स्थानों पर रहा है तथा बूस्टर डोज में भी अव्वल स्थान लाने के हेतु प्रयासरत है । टीके का पर्याप्त स्टॉक है तथा विभिन्न जगहों पर अतिरिक्त सेशन लगाकर सघन अभियान चलाया जाएगा। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि बताया कि द्वितीय लहर लहर के दौरान अस्पताल की 415 स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण करवा लिया था जिसका नतीजा यह रहा कि द्वितीय लहर के दौरान गंभीर रोगियों की सेवाएं देने के बावजूद सिर्फ 33 स्वास्थ्य कर्मी को कोविड-19 लक्षण तथा सिर्फ दो स्वास्थ्य कर्मियों को कम लक्षण के लिए भर्ती करवाना पड़ा। कोई कार्मिक भी गंभीर रूप बिमार नहीं हुआ। कोविड-19 की द्वितीय लहर में गंभीर बीमारी के दौरान बीडीके अस्पताल के कार्मिक टीकाकरण की वजह से सुरक्षित रहें। अतः आमजन टीकाकरण एवं उसका बूस्टर अवश्य लगाएं।